कोरबा। इसे प्रशासनिक संवेदनशीलता कहा जाए या फिर चुनावी सीजन की मजबूरी जो कि विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को कुछ मामलों में सहूलियत देने पर गंभीरता दिखाई जा रही है। एसडीएम कटघोरा के द्वारा जारी एक आदेश को लेकर कुछ यही समझा जा रहा है। इसके अनुसार कोयलांचल दीपका में गौरव पथ पर अब से सुबह और दोपहर एक-एक घंटे के लिए भारी वाहन के पहिए थमे रहेंगे। एसडीएम ऋचा सिंह की ओर से इस बारे में एक आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रतिदिन सुबह 7.30 से 8.30 और दोपहर को 1.30 से 2.30 बजे तक कोयला लोड भारी वाहनों का परिचालन नगर पालिका क्षेत्र की सड़क पर बनाए गए गौरव पथ पर नहीं होगा। आदेश में कहा गया है कि यह आज से ही प्रभावशील हो गया है और व्यवस्था इसके हिसाब से चलेगी। प्रशासन के द्वारा जारी आदेश का परिपालन सभी को करना होगा। कहा गया है कि गौरव पथ पर लगातार हो रही समस्या को देखते हुए अलग-अलग स्तर से बात हमारे पास आई। इस पर संज्ञान लिया गया। इस कड़ी में दीपका के मुख्य मार्ग पर आम लोगों को राहत देने के लिए फिलहाल इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश का स्वागत लोगों ने किया है। याद रहे काफी समय से गौरव पथ की बदहाली का मुद्दा कोयलांचल में खासतौर पर छाया हुआ था। इसे लेकर धरना प्रदर्शन के साथ अनशन भी किये गए। पिछले दिनों मामला तब बिगड़ गया जब यहां के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करने वालों के द्वारा लगाए गए टेंट को सरकारी अमले ने हटा दिया था। अनेक संगठनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था कि जब आप सुविधा नहीं दे सकते तो इस तरह के आंदोलन झेलने ही पड़ेंगे।