
गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से तीसरे तल पर मौजूद महिला, तीन बच्चे और चार अन्य लोग आग की चपेट में आ गए।
सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दीवार तोड़कर गंभीर रूप से घायल तीन बच्चे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।