बाराद्वार। लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हुए ब्रांच मैनेजर को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आधार कार्ड, पैनकार्ड, एवं फोटो लेकर आरोपी द्वारा बैंक मे अकॉउंट खोलवाकार भारत फायनेस से फायनेस कराकर पासबुक एवं एटीएम को अपने पास रखकर राशि आहरण कर ली गई थी। आरोपी ने 1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सलनी निवासी मनोज कुमार चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लोन देने थी कि लोन देने के नाम पर इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर अंकित कुमार गुप्ता ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। आधारकार्ड, पैनकार्ड, फोटो लेकर भारत फाइनेंस से लोन दिलाने का झांसा देकर उसके नाम पर इंडसइंड बैंक में अकाउंट खुलवाकर 1 लाख 20 हजार रुपए को बिना बताए एवं लोन कैंसिल होने की बात कहते हुए रकम का आहरण कर लिया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा420,34 भादवि कायम कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरार आरोपी ब्रांच मैनेजर अकिंत कुमार प्रसाद की गिरफ्तारी के संबंध में बाराद्वार पुलिस पतासाजी में जुटी थी। लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर फरार आरोपी अकिंत कुमार गुप्ता पिता सुरेश प्रसाद गुप्ता उम्र 32 साल निवासी रोडपारा सुआरपारा थाना बतौली जिला सरगुजा (छ.ग.) को अंबिकापुर सरगुजा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना मालखरौदा में भी अपराध दर्ज है। कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार अनवर अली सहित स्टाफ का योगदान रहा।