कोरबा। बिजली वितरण की व्यवस्था को लेकर ढांचागत स्तर पर प्रभावी कम करने के बाद भी कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हाल यथावत बना हुआ है। अभी भी जिले के कई गांव की बिजली रायगढ़ जिले के हाटी सब स्टेशन पर निर्भर है। लो वोल्टेज और बिजली की आंख में चोली के कारण कई गांव के उपभोक्ता त्रस्त हो गए हैं। बताया गया कि कोरबा जिले के सीएसईबी ग्रामीण विद्युत संभाग के अंतर्गत आने वाले कुदमुरा, बरपाली, कटकोना, जिलगा, बासिन , सरणीडेरा तौलीपाली, कछार और बैगमार में पिछले 7 दिन से लो वोल्टेज के साथ-साथ बार-बार बिजली गुल होने का सिलसिला बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में लगभग 15 से 20 बार बिजली गुल हो रही है। इन कारणों से कई प्रकार के कामकाज बाधित हो रहे हैं। बारिश के मौसम में इस तरह की समस्या ने लोगों की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ाकर रख दिया है। कई प्रकार के खतरे जीव जंतुओं की वजह से बने हुए हैं और लोग इससे काफी सहमे हुए हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इन ग्रामों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को कोरबा जिले के सभी स्टेशन से कनेक्ट करने की मांग काफी समय से की जाती रही है लेकिन अब तक बिजली वितरण कंपनी की ओर से ना तो रुचि दी गई और नहीं आवश्यक काम किया गया। इसलिए उपरोक्त ग्रामों के उपभोक्ताओं को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया की समस्या की जानकारी होने के बावजूद सीएसईबी प्रबंधन के साथ-साथ कोरबा जिले का प्रशासन हमारी सुध लेने के लिए उदासीनता बरत रहा है। 11केवी प्रोजेक्ट पर चल रहा काम सीएसईबी के एक अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में समस्या बनी हुई है वहां बिजली आपूर्ति का दारोमदार दूसरे सर्किल और जिले पर है। समस्या को हल करने के लिए चचिया क्षेत्र को करतला से होकर 11केवी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। वर्तमान में पोल डाले जा चुके हैं और जल्द ही कंडक्टर स्टालेशन समेत अन्य कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य है।