वडोदरा: गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पर मंगलवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। वडोदरा के हरनी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर आरडी चौहान ने बताया कि बम की धमकी के चलते एयरपोर्ट पर पुलिस की टीमें सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। इसके अलावा, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, एम्बुलेंस और फायर टेंडर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इंस्पेक्टर आरडी चौहान ने बताया, “गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड, एंबुलेंस, फायर टेंडर भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं।”