सूरजपुर। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर पंकज कमल के निर्देशन एवं उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर अनिल सिंह के नेतृत्व तथा वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर उमेश कुमार वस्त्रकार की उपस्थिति में मध्य रात्रि लगभग 11.00 बजे उडऩदस्ता दल सूरजपुर वनमण्डल, उडनदस्ता सरगुजा पुलिस एवं उपपरिक्षेत्र जयनगर की टीम के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि गश्ती के दौरान कक्ष क्रमांक पी-2533 वनखण्ड आमगांव बीट-महाबीरपुर में अवैध रूप से वनभूमि में अतिक्रमण के उद्देश्य से जोताई कोड़ाई कर रहे 02 नग ट्रैक्टर को जप्त किया गया। ट्रैक्टर महिन्द्रा नोवो 605 डी.आई. पंजीयन क्रमांक सोल्ड को वाहन स्वामी सुमित केरकेट्टा आत्मज मंगलु राम जाति उरांव साकिन कोलडिहा तथा ट्रैक्टर आयशर 380 यू.एस.जे. पंजीयन क्रमांक सोल्ड को वाहन स्वामी धरमसाय केरकेट्टा आत्मज धुरसाय केरकेट्टा जाति उरांव साकिन कोलडिहा थाना गांधीनगर जिला सरगुजा (छ0ग0) से जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) ग. भारतीय वन (छ.ग. संशोधन) अधिनियम 1983 संशोधित धारा 52 (1) एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 63 (ग) के तहत् कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान उडऩदस्ता प्रभारी सूरजपुर वनमण्डल शैलेष कुमार गुप्ता, परिक्षेत्र सहायक जयनगर धीरेन्द्र कुमार सिंह, परिक्षेत्र सहायक कसकेला मनोज जायसवाल, श्रीमति कांता मिंज वनपाल, राजकुमार राजवाडे वनरक्षक, संदीप कुमार कुजूर वनरक्षक, महेन्द्र प्रसाद वनरक्षक, अजय राजवाडे वनरक्षक आदि वन कर्मचारी उपस्थित रहे।