कोरबा। बिलासपुर सर्कल के अंतर्गत आने वाले कोरबा कटघोरा मरवाही वन मंडल के लिए कुल 120 पदों के लिए वनरक्षक की भर्ती की प्रक्रिया 4 दिसंबर से इंदिरा स्टेडियम में शुरू होने वाली है। 120 पदों के लिए कुल 29 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कल से इंदिरा स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो 18 दिसंबर तक चलेगी इसके लिए वन विभाग में सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बताया जाता है की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक चिप का सहारा लिया जाएगा। प्रतिभागियों के पैरों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाया जाएगा ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो सके। बुधवार 4 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए 500-500 अभ्यर्थियों को अलग-अलग पाली में बुलाया गया है।