कोरबा। जिले के पाली वन परिक्षेत्र के दमिया जंगल में वन्य प्राणियों की शिकार करने के मामले में वन विभाग ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपी महेंद्र गंधर्व अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पाली वन परिक्षेत्र के दमिया जंगल में गत दिनों वन्य प्राणियों जंगली सूअर तथा चीतल की शिकार कर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उसके मांस को एक घर में ताला बंद कर छिपा रखा था और इसे बेचने के फिराक में थे। जिसकी मुखबिर द्वारा सूचना दिए जाने पर पाली रेंजर संजय लकड़ा के नेतृत्व में गठित वन विभाग की टीम ने छापा मारकर जब्त किया था। टीम को छापे के दौरान जंगली सूअर व चीतल के मांस व अन्य अंगों के अलावा शिकार में प्रयुक्त कई सामाग्रियां व हथियार मिले थे। वन्य प्राणियों की मांस को जब्त कर वन विभाग की टीम जांच में जुटी तो पता चला कि दमिया गांव के ही निर्मला बाई, सुरेंद्र, रूपल, धनीराम और विष्णु प्रसाद का शिकार करने में हाथ है जो मुख्य आरोपी महेंद्र गंधर्व की देखरेख में जंगली जानवरों की शिकार करते हैं और इसे खपाने के साथ ही तस्करी भी किया करते हैं। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्मला बाई, रूपल, धनीराम, सुरेंद्र व विष्णु प्रसाद को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है जबकि मुख्य आरोपी गंधर्व अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों को वन विभाग ने न्यायालय में पेश किया जहां जमानत नहीं होने पर उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया।