वन कर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार ,हथियार जप्त

कोरबा। कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा तहसील के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 में हाथियों की निगरानी में लगे वन कर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर अन्य शेष की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार हाथियों का एक दल कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर विचरण कर रहा था। इस दौरान दोनों ओर से लोगों का आवागमन थमा रहा। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में चौरधोवा के पास विचरण कर रहे हाथी रात लगभग 8.30 बजे नेशनल हाईवे पार कर ग्राम ठिहाईपारा पहुंचे। हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मचारी लगे हुए थे। तभी ग्राम ठिहाईपारा निवासी अवधेश पिता जगमोहन खैरवार, बगबुड़ा (लमना) निवासी सिदर्थ पिता उदित नारायण, अंजूराम पिता सियाराम यादव एवं उमेंद यादव के द्वारा उन पर अचानक हमला कर दिया गया। वन कर्मियों की वर्दियों को फाडऩे के साथ ही कुदालीनुमा धारदार औजार व पत्थर फेंक कर मारा गया। वे यहां से अपनी जान बचाकर भागने के लिए विवश हुए। किसी कर्मचारी को चोट नहीं लगी है। वन कर्मियों ने बांगो थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 353, 186, 294, 332, 427, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर दो आरोपी सिदार्थ व अवधेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। उसके पास से कुदालीनुमा हथियार बरामद कर जप्त किया गया हैं। अन्य कथित आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RO No. 13467/9