
नईदिल्ली, १९ नवंबर । गुरुग्राम। इस समय पूरे देश में विश्व कप का खुमार है। 20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होंगे। रविवार यानि आज भारत-आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का कड़ा मुकाबला होगा। विश्व कप को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है।एक तरफ बाजारों में टी-शर्ट, बैंड और टैटू की मांग बढ़ी है तो दूसरी तक जिले के सभी होटल, मॉल, पब-बार भी सजकर तैयार हैं।कई होटल और पब-बार संचालकों ने खाने-पीने के रेट पर आकर्षक ऑफर भी निकाले हैं। साथ ही कुछ ऐसे भी बार और होटल हैं जिन्होंने अपनी डिशेज के नाम खिलाडिय़ों के नाम पर रखे हैं। भारत अपने इतिहास के तीसरे क्रिकेट वर्ल्ड कप को हासिल करने से बस एक कदम दूर है। पूरा देश, दिल में उम्मीद और आंखों में सपने लेकर, पूरे जूनून के साथ इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा है। इसका क्रेज बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। शहर के कई बाजारों में इलेक्ट्रानिक व अन्य शोरूम के सामने खुली जगह में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। शहर में 200 से ज्यादा स्थानों पर बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। जहां मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा। व्यापारी मैच मिस नहीं करेंगे। मार्केट आने वालों और मैच देखने वालों के लिए खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया है। होटल, पब-बार संचालकों से लेकर तमाम दुकानदारों ने कई तरह के ऑफर भी निकाले हैं।