वर्ष प्रतिपदा के साथ प्रारंभ होगा नवरात्र पर्व, मंदिरों में तैयारी

जांजगीर । चैत्र मास धर्मों का समागम लिए हुए है। हिंदू कैलेंडर का पहला माह चैत्र शुरू हो चुका है, जो 23 अप्रैल तक रहेगा। यह माह हिंदू धर्म के लिए जहां आस्था और उल्लास का प्रतीक है। वहीं यह माह इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए भी खास है। 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। 9 तारीख से ही हिन्दी पंचांग का नववर्ष शुरू हो जाएगा। नवरात्रि पर्व को लेकर देवी मंदिरों में तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पर्व के अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे। नवरात्रि पर मंदिर में भजन कीर्तन व संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। खोखरा, बलौदा, चंद्रपुर, अड़भार सहित अन्य देवी मंदिरों में नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार अप्रैल का महीना सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा संगम है। तीनों धर्मों के कई त्योहार पडऩे से अद्भुत संयोग बना है। पंडितों के अनुसार इस माह में शीतला सप्तमी 1 अप्रैल को मनाई जाएगी। पापमोचनी एकादशी, झूलेलाल जयंती, मत्स्य जयंती, गुड़ी पड़वा, रामनवमी, चैत्र नवरात्र, कामदा एकादशी जैसे बड़े व्रत त्योहार इसी माह पड़ेंगे। सिख समाज का बैसाखी और हिंदू धर्म के लोगों का चैत्र नवरात्रि रामनवमी मनाई जाएगी। मनका दाई मंदिर खोखरा, जहां नवरात्रि पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु। जानिए, किस दिन कौन सा त्योहार पड़ रहा 1 अप्रैल शीतला सप्तमी, 2 अप्रैल शीतला अष्टमी, 5 अप्रैल पापमोचनी एकादशी, 8 अप्रैल देव पितृकार्य सोमवती अमावस्या, 9 अप्रैल चैत्र नवरात्र, 10 अप्रैल झूलेलाल जयंती, 11 अप्रैल गणगौर पूजा, 17 अप्रैल रामनवमी व्रत, नवरात्र पूर्ण, 18 अप्रैल धर्मराज दशमी, अप्रैल 19 कामदा एकादशी व्रत, 21 अप्रैल महावीर जयंती अहिंसा दिवस, 23 अप्रैल पूर्णिमा हनुमान जयंती है। इस माह बन रहे कई योग पंडितों के अनुसार इस माह में सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग, द्वि-पुष्कर योग और त्रिपुष्कर योग बन रहे हैं। 7, 9 व 21 अप्रैल को सर्वार्थसिद्धि योग, 9, 10 व 21 अप्रैल को अमृतसिद्धि योग, 26 मार्च को द्वि-पुष्कर योग व 20 अप्रैल को त्रिपुष्कर योग होने वाला है।

RO No. 13467/9