नई दिल्ली:तेलगाना के जिले में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने की नीयत से घुसा। लेकिन शराब की वैरायटी और शराब से भरी बोतलों को देख उसके मुंह में पानी आ गया। फिर चोर ने अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए अलग अलग बोतल से शराब पी और वहीं लुढ़क गया।
दरअसल, चोर कनकदुर्गा नाम की शराब की दुकान में चोरी करने घुसा और वहां उसने जमकर शराब और बीयर पी. इसके बाद नशे में धुत यह चोर भूल गया कि वो तो यहां चोरी करने आया था, फिर क्या था चोर नशे में होश खो बैठा और दुकान में ही सो गया.चोर दुकान की छत की टाइल्स को तोड़कर अंदर घुसा था और फिर उसने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले. इसके बाद चोर ने दुकान से कुछ नकदी और शराब की बोतलें चुराई और भागने लगा. चोर जा ही रहा था कि उसका मन शराब पीने का हुआ. चोरी का सामान साइड में रखकर चोर ने शराब और बीयर की कुछ बोतलें लीं और उन्हें गटागट पी गया. शराब पीने के बाद चोर होश खो बैठा और बेसुध होकर दुकान में ही सो गया. वहीं, जब अगली सुबह दुकान का स्टाफ और मालिक पहुंचा तो उसकी नजर सोते हुए इस चोर पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले इस चोर को अस्पताल लेकर गई. इसी के साथ पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने के लिए चोर के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया है कि चोर ने एक पॉलिथीन में पैसे और शराब की कुछ बोतलें पैक करके रखी हुई थीं, जैसे ही वो दुकान से बाहर जाने लगा तो शराब को देख उसका मन ललचा गया और फिर उसने जमकर शराब पी, जिसकी वजह से वह भाग नहीं सका.