
सक्ती। भीषण गर्मी के चलते रेलवे स्टेशन में एक वाटर कूलर यात्रियों के लिए लगाया गया है परंतु उस वाटर कूलर में पानी नहीं होने के कारण उन्हें पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। पूर्व में रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं1 एवं 2 में दानदाताओं द्वारा प्याऊ घर खोला गया था। यहीं लोग पानी पीते थे मगर इस यहां प्याऊ घर नहीं खुला है। एक वाटर कूलर स्टेशन में हैं मगर उसमें भी पानी नहीं रहता। ऐसे में यात्रियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में कई तरह की समस्याए हैं मगर इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है जबकि रेल यात्री व नगरवासी कई बार रेल सुविधाओं के लिए अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन समस्याएं जस की तस है। इसके चलते नगरवासियों में आक्रोश है।