
वायनाड। केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3 लाख 24 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 5 लाख 85 हजार से अधिक वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सीपीआई प्रत्याशी ऐजी राजा को 2 लाख 61 हजार वोट ही मिले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी के सुरेंद्रन तीसरे नंबर पर है।