नईदिल्ली, 10 मई ।
कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊटपटांग बयान रोज नई समस्या पैदा कर रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर की एंट्री हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिसे भाजपा बड़ा मुद्दा बना सकती है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो ताजा है या पुराना। वहीं भाजपा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आ गई है। इस बार लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान भी लगातार मुद्दा बना हुआ है।
सत्ता पक्ष की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और इसे जल्द ही भारत में शामिल कर लिया जाएगा। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत ऐसे कैसे पीओके ले लेगा। पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है। उसने चूडिय़ां नहीं पहन रखी है। पाकिस्तान परमाणु बम गिराएगा तो हम पर गिरेगा।