
रामानुजगंज। लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से जिला जेल रोड में डामरीकृत सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है वहीं जिला जेल के पीछे 50 से अधिक घर है जहां से पानी के बिना निकासी की व्यवस्था किये सडक़ निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिससे आक्रोशित वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद अशोक गोड़ की नेतृत्व में बिना पानी निकासी की व्यवस्था किया सडक़ निर्माण की जाने का विरोध करने लगे वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से भी चर्चा की जिनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी की व्यवस्था कर दिए जाने की बात कही।
वार्ड पार्षद अशोक गोड ने कहा कि विगत 6 माह से लगातार सडक़ निर्माण के पूर्व पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से करते आ रहा हूं। कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया तो हर समय आश्वासन मिलता रहा की पानी निकासी की व्यवस्था बन जाएगी यहां तक की लेआउट भी दिया गया परंतु उसके बाद पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई। मंगलवार को जब वर्षा हुई तो पानी घरों के अंदर जाने लगा था वही आने वाले समय में बरसात के दिन में यदि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो घरों के अंदर पानी चला जाएगा। अशोक गोड़ ने कहा कि यदि पानी निकासी की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग नहीं करवाता है तो मजबूरन हम सब वार्ड वासियों को काम रुकवाना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी की व्यवस्था कर दिए जाने की बात कही।
 
		

