कोरबा। शहर के वार्ड क्रमांक 6 कोरबा शहर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 के प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के समर्थन में कल शाम ऐतिहासिक रैली निकाली गई। जिसमें उमड़े जन सैलाब को देखकर हर कोई यह कहता था कि इतने लोग अनुशासित होकर शहर में एक साथ नारेबाजी करते हुए निकल रहे हैं, जिससे जाहिर होता है कि कांग्रेस का 75 पार का नारा सही साबित होने जा रहा है। इस रैली का नेतृत्व वरिष्ठ युवा नेता भुनेश्वर राज, धीरू जोगी, भोला सोनी, उमेश दास महंत, प्रमोद मानिकपुरी, पूर्व पार्षद श्रीमती गीता महंत, अमरनाथ साहू, बादल सिंह राजपूत, विरेंद्र साहू, भाभूनी भौमिक आदि कर रहे थे। रैली वार्ड क्रमांक 6 के प्रत्येक सडक़ मार्गों से गुजरती हुई अंतत: पुराना बस स्टैंड के पास कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के संकल्प के साथ उसमें शामिल लोग सभा का समापन कर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।