
कारगर रही मनोज शर्मा की रणनीति
कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपिका में अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत हुई है । वार्ड क्रमांक 3 से निर्वाचित पार्षद संगीता साहू 16 वोट प्राप्त कर निर्वाचित हुई।
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम के द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। आज दोपहर 12:00 बजे नगर पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कराई गई। इसमें भाजपा ने सर्वसम्मति से संगीता साहू और कांग्रेस ने कमलेश जायसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। नामांकन की जांच के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। अध्यक्ष और 21 पार्षद ने चुनाव में मतदान किया। काउंटिंग में संगीता को 16 और कमलेश को 6 वोट प्राप्त हुए। 10 वोट के अंदर से संगीता नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई। यह लगातार तीसरा मौका है जब नगर पालिका में उपाध्यक्ष की कुर्सी वार्ड नंबर 3 से चुनाव जीतने वाले पार्षद को मिली है।
इस चुनाव को लेकर भी जिला भाजपा के अध्यक्ष और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा ने ठोस रणनीति बनाई थी और अपनी पार्टी एवं समर्थित सभी पार्षदों से व्यक्तिगत बातचीत करते हुए उन्हें समझाएं दी गई थी। माना जा रहा है कि इसी रणनीति के अनुसार नतीजे आए हैं।