जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी सोच को रखें सकारात्मक : वर्मा
अकलतरा। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी सोच को सदैव सकारात्मक रखना चाहिए। बिना संघर्ष के कोई भी व्यक्ति महान नहीं बनता। उक्त बातें प्रदेश के खेल मंत्री ने आरकेसिंह विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मंदिर में हम जिस मूर्ति की पूजा करते हैं उसे मंदिर में प्रवेश मिलने से पहले छिनी हथौड़ी के चोट से गुजरना पड़ता है, उसी प्रकार जीवन मैं सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष एवं कठोर परिश्रम आवश्यक होता है। जो लोग कठोर परिश्रम से नहीं घबराते हैं यह जीवन निश्चित रूप से उन्हें उनके सिर पर सफलता का ताज पहनाती है। सफलता प्राप्त करने के लिए हम सबको अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। हम जो सोचते हैं वैसे ही हमारी क्रियाकलाप होती है। अध्यक्षता कर
रहे पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि 1952 में तीन कमरों से इस शाला रूपी पेड़ का बीजारोपण किया गया था जो वर्तमान में विशाल वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। शांति भारते ने कहा कि विद्यार्थी मेहनत एवं संघर्ष कर बेहतर मुकाम हासिल करते हुए अपने बिद्यालय परिवार एवं नगर का नाम रोशन करें। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव ईश्वर खंडेलिया के द्वारा शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत कियां गया। संचालन अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन शाला के प्राचार्य आरके विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में आरसी मिश्रा, लव सिंह चंदेल, रामभरोस कैवर्त, विजय केडिया, अरविंद जैन, वीरेंद्र जैन, नरेश केडिया, सत्येंद्र जैन, पंकज दोषी, विकास केडिया, कमल केडिया, निखिल कौशिक, उमाकांत भारते, राजन केडिया, डॉ विवेक सिंह बैस, चंदन शर्मा, आशीष प्रसाद, संतोष दुबे, आकाश सिंह, सुमित सिंह चंदेल, पवन यादव, आनंद प्रकाश मिरी, अनिरुद्ध सिंह, सुबोध थवाईत, कामेश अग्रवाल, सत्यभामा वैष्णव, गौरी रानी गुईन, वर्षा यादव, आर के पांडे, करण सिंह चंदेल, अनुराग कसेर, जफरुल्लाह खान, सुमन साहू, आरपी गौतम एवं विद्यार्थी, अभिभावक व नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सौरभ सिंह के द्वारा नगर के केवट समाज की और से कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा से केंवट समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग किए जाने पर कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा के द्वारा केंवट समाज सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की गई।