वाहनों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

बेमेतरा। बेमेतरा में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें ९ लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सडक़ दुर्घटना में 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमतरा व सिमगा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। सडक़ के किनारे माजदा कार खड़ी थी, जिसमें लोगों से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी। सभी लोग परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम तिरैया से अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे। फिलहाल घटना स्थल पर कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम प्रशासन मौजूद है। बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि सभी एक ही गांव पथर्रा के रहने वाले हैं जो एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें से 3 मृतकों और 11 घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना में 5 मृतकों और 12 घायलों को सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेमेतरा हादसे पर जताया दु:ख
९ लोगो की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। घायलों के बेहतर इलाज के उन्होंने निर्देश दे दिए है। सीएम ने अपने सोशल मिडिया हैंडल & पर लिखा है कि बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सडक़ दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के ९ लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जि़ला प्रशासन को दिए गए है। मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी बेमेतरा हादसे पर शोक व्यक्त किया
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बेमेतरा जिले में हुए भीषण सडक़ हादसे में 9 लोगों की मृत्यु की घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। राज्यपाल ने महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी से मृतात्माओं की सद्गति एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
रायपुर एम्स लाया गया बेमेतरा हादसे के घायलों को
डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने ट्वीट में लिखा, बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास पिकअप वैन और ट्रक में हुई भीषण दुर्घटना में 9 लोगों के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है, प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रहा है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। शांति।

RO No. 13467/9