बिश्रामपुर। बिश्रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर सीमा से लगे ग्राम अजीरमा के समीप पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक ग्राम बढऩीझरिया निवासी विकास पंडो की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मोटरसाइकिल से अजीरमा की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज गति के वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। सरगुजा जिले के धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम भेसकी में पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में एक अन्य युवक घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि धौरपुर के जमडी निवासी सियाराम अपने साथी गोकुल के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था। ग्राम भेस्की के समय पिकअप चालक ने सामने से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां सियाराम की मौत हो गई।