सूरजपुर। नगर के भैयाथान रोड में दुर्गा पंडाल के पास चालक का करने वाले राजेंद्र सिंह आयम 33 वर्ष का शव फांसी में लटने मिलने से सनसनी फैल गई। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतक राजेंद्र सिंह प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केरता पंछीडांड का रहने वाला था। वह पिछले करीब तीन सालों से सूरजपुर के कैलाश अग्रवाल का वाहन चलाने का काम करता था और अपने परिवार के साथ दुर्गा पंडाल के सामने स्थित कैलाश अग्रवाल के गोदाम में रहता था। मृतक की पत्नी संगीता ने पुलिस को बताया कि उसका पति एक और महिला को अपने मूल निवास में पत्नी बनाकर रखा है। वह अत्यधिक शराब पीने लगा था और करीब दो माह पूर्व कैलाश अग्रवाल ने उसे काम से भी निकाल दिया था तभी से वह और अधिक शराब पीने लगा था और घर में बहुत कम आता जाता था।