कोरबा। जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर कोठारी गांव में वीरेंद्र चौहान नामक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहा था। कुछ दिनों से वह परेशान था और किसी से इस बात को शेयर नहीं कर रहा था। रात्रि को घर लौटने पर उसने भोजन किया और सो गया अगली सुबह कमरे में फंदे पर उसका शव पाया गया। उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।