
कोरबा। जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ दौड़ रही है। सभी क्षेत्रों में ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को रखते हुए आवेदन जमा कर रहे हैं। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिवरता में पहुंचेगी। यहां पर विधायक प्रेमचंद पटेल, दुष्यंत शर्मा, चुलेश्वर राठौर, हरीश थरवानी, छतलाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। ग्रामीणजनों को रथ के पहुंचने की सूचना पहले से ही दे दी गई है। जबकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़मार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से सामने रखा।