
चरचा कॉलरी। कालरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग में वार्ड क्रमांक 15 व 6 के बीच महात्मा गांधी चौक, जगरनाथ पार्क का लोकार्पण एवं स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की मूर्ति का अनावरण कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्रीमती अंबिका सिंह देव विधायक बैकुंठपुर ,श्रीमती लाल मुनि यादव अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा, योगेश शुक्ला प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ,नजीर अजहर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ,वेदांती तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ,प्रदीप गुप्ता, आशीष डबरे, दीपक गुप्ता ,राजीव गुप्ता सहित चर्चा कॉलरी के कांग्रेसी पदाधिकारी पार्षद एल्डरमैन एवं नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत लकड़ा व उनकी टीम की अनुपस्थिति जन चर्चा का विषय थी इसके अतिरिक्त कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ सदस्य कार्यकर्ता भी नजर नहीं आए। आने वाले समय में नगर पालिका शिवपुर चर्चा सरगुजा संभाग में सर्वाधिक पार्कों के लिए जाना जाएगा वर्तमान में चर्चा कालरी में आधे दर्जन से भी ज्यादा पार्क हैं और कई पार्क बनाने की योजना प्रस्तावित है इन पार्कों के बन जाने से बच्चों और महिलाओं को सुविधा होगी वही कचरा पर भी नियंत्रण मिलेगा। चर्चा चरचा कालरी के मुख्य मार्ग में जगन्नाथ मंदिर प्रवेश द्वार के सामने नगर पालिका शिवपुर चर्चा के पिछले कार्यकाल में तत्कालीन कांग्रेसी अध्यक्ष अजीत लकड़ा के द्वारा लाखों की लागत से मिड टाउन पार्क का निर्माण कराया गया था इसका वर्तमान में कुछ स्वरूप बदलकर नामकरण जगन्नाथ पार्क कर दिया गया। चर्चा कॉलरी क्षेत्र में नगर पालिका के कार्यों में एसईसीएल के द्वारा बढ़-चढ़कर कर सहयोग किया जाता है नगर पालिका शिवपुर चर्चा के कालरी क्षेत्र स्थित 13 वार्डों में एसईसीएल की भूमि है इन जगहों पर नगर पालिका शिवपुर चर्चा के स्वामित्व की कोई भूमि नहीं है चर्चा के विकास कार्यों में एसईसीएल प्रबंधन का अभूतपूर्व योगदान रहता है निर्माण कार्य हेतु भूमि व बिजली प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।






















