फतेहपुर । सौंरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय विकास दुबे दो भाइयों में छोटा है। इनके पिता की औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते हैं। विकास फैक्ट्री में मजदूरी करता है। दो जून की रात विकास जब घर पर सोया तो सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद से सपने आने लगा और छह बार शनिवार व रविवार को रात में उसे डस चुका है। सांप के डसने से परेशान हो युवक ने अपना घर छोडक़र चाचा व मौसी के यहां गया तो वहां पर सांप ने डसने से करीब छह से सात घंटे पहले सपने में आया और फिर डस लिया। 11 जुलाई को सांप के डसने का सपना आने के बाद सांप ने सातवीं बार डस लिया। युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां पर इलाज चल रहा है। युवक का कहना है कि सांप ने सपने में उसे कहा है कि नौ काटेगा। आठ बार तो उसकी जान बच जाएगी, पर नवीं बार उसे कोई इलाज नहीं बचा पाएगा। इसके बाद युवक के परिजन दहशत में हैं।युवक को जिस स्थान पर सांप काटता है वहां पर स्पष्ट दांत बन जाते हैं। जब सांप के काटने का अहसास होता तो पहले से ही उसे बेचैनी होने लगती है। बेचैनी बढऩे के बाद सोने पर सपना आता है। और सांप काटने की घटना घटित हो जाती है।
युवक के चाचा धर्मेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सांप काटने की घटना के कारण युवक सोते समय भी जूते और मोजे पहनकर सोता है। एक बार तो हाथ में पकड़ लिया था तो हाथ पर ही काट लिया। सांप युवक को ही दिखता है अन्य किसी को दिखता नहीं है। इस कारण परिजन इसे तंत्र-मंत्र के जरिए भी युवक को सांप से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।डीएम के यहां परिजन पहुंचे तो पूरे मामले की जानकारी हुई। यह संभव नहीं लग रहा कि बार-बार सांप काट रहा हो। मामले की सच्चाई जानने के लिए एसीएमओ इश्तियाक अहमद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए गांव भेजी गई है। परिजन व इलाज करने वाले प्राइवेट चिकित्सक से बात करके टीम पूरे मामले का रहस्य जानेगी। रविवार को टीम अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।सांप ने छह बार से लगातार शनिवार और रविवार युवक को काट रहा था। पर जब 11 जुलाई को काटा तो उस दिन गुरुवार था। युवक के घर में दो पक्के कमरे बने हैं। घर के बाहर मैदान है।