जानकारी के बावजूद नहीं हो रही समुचित कार्यवाही
कभी भी घटित हो सकती है अप्रिय घटना

चरचा कालरी। चर्चा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका शिवपुर चर्चा के क्षेत्रवासी एक पागल व्यक्ति के आतंक से बेहद परेशान है विगत एक सप्ताह से यह पागल व्यक्ति मुख्य मार्ग में घूम रहा है सडक़ पर चलते हुए कभी किसी भी गाड़ी के सामने आ जाता है जिससे गंभीर दुर्घटना की स्थिति बन जाती है।
इसके अतिरिक्त सडक़ पर निर्वस्त्र हो जाने से आसपास से गुजर रहे महिलाओं व बच्चों को बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है पागल व्यक्ति छोटी बच्चियों को घुर कर देखते रहता है साथ ही राह चलती महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देता है। इतवार की शाम लगभग 6 बजे यह पागल व्यक्ति बड़ा सा पत्थर लेकर वार्ड क्रमांक 14 के मुख्य मार्ग पर स्थित एक होटल के सामने खड़ा हो गया और होटल संचालक को धमकी दी की दुकान बंद करो नहीं तो तुम्हारा काउंटर का शीशा फोड़ दूंगा पागल की धमकी से भयभीत होटल संचालक ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिस पर पुलिस थाना के एक वरिष्ठ अधिकारी आए वहां उपस्थित लोगों को कहा गया कि यह पागल एक हफ्ता से घूम रहा है तुम लोग क्या कर रहे हो अब भुगतो इतना कह कर वह अधिकारी चले गए इसके 1 घंटे के अंतराल में पागल व्यक्ति द्वारा मुख मार्ग के बगल में खड़ी स्कॉर्पियो वाहन के तीन तरफ के कांच को पत्थर मार कर फोड़ दिया गया पागल का आतंक दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है बसंत पंचमी के दिन पागलपन का दौरा और बढ़ गया पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 स्थित आवासीय परिसर में काफी देर तक पत्थर फेंकते रहा इसके पश्चात राजीव गांधी चौक में खड़ी एक कार को पत्थर मार कर तोडऩे का प्रयास किया किंतु बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से पत्थर कर पर नहीं पड़ा इसके पश्चात पागल वही गंदी-गंदी गालियां देने लगा। चरचा कालरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग में नगर पालिका प्रशासन द्वारा गार्डन लाइट टाइप के बिजली के सीमेंट पोल लगाए गए हैं जिनमें बिजली के तारों को बेतरतीब तरीके से खुला छोड़ दिया गया है। यह स्थिति पूरे मुख्य मार्ग पर है जबकि बिजली के तारों को जमीन के अंदर दबा कर रखना चाहिए होशो हवास में न रहने के कारण पागल व्यक्ति खुले पड़े करंट प्रवाहित बिजली के तारों को खींचता दिखाई दिया है यदि बिजली का तार टूट जाए तो पागल व्यक्ति के साथ भी अनहोनी हो सकती है पागल के भय से बच्चों व महिलाओं में काफी दहशत है व कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है नागरिकों ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर पागल के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।