
चांपा। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में गुरूवार 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेले का आयोजन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन उपस्थित थे।
सर्वप्रथम विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पहार पहनाकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात सभी मंचस्थ
विज्ञान प्रदर्शनी में मौजूद लायन सदस्यगण।
अतिथियों का स्वागत किया गया। विज्ञान शिक्षक सतीश यादव व महेन्द्र कुमार साहू ने विज्ञान प्रदर्शनी के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि लायन गिरधारी लाल अग्रवाल एवं लायन रामप्रपन्न देवांगन ने भी विज्ञान प्रदर्शनी तथा आनंद मेले की सफलता के लिए सभी शिक्षकों एवं बच्चों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. ने विज्ञान प्रदर्शनी के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विज्ञान का क हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षक सतीश यादव, डी. पी. तिवारी एवं ओ. पी. पाण्डेय के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी तथा आनंद मेला का आयोजन प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने 20 मॉडल प्रस्तुत किये। इसके साथ ही साथ स्कूल परिसर में आनंद मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें 20 स्टॉल लगाये गये। इनमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद आए विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों द्वारा लिया गया। उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ शिक्षक एवं मीडिया प्रभारी विरेन्द्र वर्मा ने दी।