कोरबा। भारतीय खाद्य निगम(FCI) छत्तीसगढ़, भारत सरकार के सदस्य एवं युवा भाजपा नेता नवीन पटेल ने छत्तीसगढ़ का सर्वागीण विकास करने वाले बजट के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पटेल ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ की लोककला,लोक संस्कृति, युवा,महिला,किसान एवं आधुनिकता का समावेश हैं।प्रदेश के नागरिकों पर अतिरिक्त अभिभार नहीं लगाया गया हैं इसके के लिए वित्त मंत्री की जितनी सराहना की जाए कम है।
पटेल ने कहा कि कोरबा में एल्युमिनियम पार्क के निर्माण के एलान की धोषणा से यहां विकास के नए अवसर का सृजन होगा, यह अपने आप मे कोरबा जिला वासियों के लिए सुखद धोषणा इसलिए हैं क्योंकि भाजपा जो वादा करती हैं उसे पूरा करती हैं। पटेल ने कहा कि मोदी गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में 5 शक्ति पीठों को विकसित करने के साथ,राज्य को वेंडिंग एवं कांफ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है.पटेल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लिए शहीद वीरनारायण स्वास्थ्य योजना 1500 करोड़ का बजट में प्रावधान हैं जो काफी सराहनीय हैं।पटेल ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री जी ने हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा हैं इसलिए बजट की सर्वत्र प्रशंसा हो रही हैं।