कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले बड़गांव एक येसी पंचायत है जहां विकास की किरणे रुक रुक कर पहुंच रही है वजह यहीं है की इस पंचायत के लोगो को बारिश के दिनों में भारी दिक्कत का सामना प्रति वर्ष करना पड़ता है. नेता और अफसर तक यहां आकर विकास का आईना गांव के लोगो को दिखा कर चले जाते है,लेकिन दिए गए आश्वासन पर यहां आज तक काम नहीं हुआ। आज स्थिति यह है की यहां के विधार्थी नाव के सहारे जान जोखिम में डाल विद्यालय जा रहे है।
बता दे कि जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर बड़गांव पंचायत बारिश के समय दो भागों में बंट जाता है। जानकारी के अनुसार बांगो बांध का डुबान क्षेत्र होने से ग्राम के गंधार नाले में पानी भरा रहता है। ग्राम बड़गांव के खालपारा के साथ ग्राम चिकटीगड़ई से संपर्क टूट जाता है। इससे विद्यालय जाने वाले छात्र व ग्रामीण नाव का सहारा लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया की यह स्थिति बारिश के बाद दिसंबर तक रहती है। पानी कम होने पर लोग आसानी से आवाजाही करते हैं। यह दोनों बस्ती मुख्य मार्ग से कट जाती है। यहां पुल बनाने की घोषणा पूर्व में की गयी पर पूरी नहीं हुई। सड़क मार्ग से जाने पर 15 से 20 किमी लामपहाड़ की ओर से घूमना पड़ेगा। विद्यालय जाने वाले विद्यार्थी आराम से नाव चला लेते हैं।