
जांजगीर। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया है कि राज्य भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सर प्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गई है तथा बार-बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 8 जुलाई दिन सोमवार को समस्त नगर एवं ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयोजकत्व में एक दिवशीय धरना प्रदर्शन आयोजित है
कार्यक्रम पश्चात विद्युत दर में कमी करने एवम अघोषित विद्युत कटौती बंद करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर स्थानीय अनविभागीय अधिकारी अथवा तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा जाएगा
उक्त धरना प्रदर्शन में विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला,ब्लॉक ,निकाय , पंचायत पदाधिकारी ,प्रकोष्ठ,मोर्चा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे