नईदिल्ली, 0९ दिसम्बर ।
राष्ट्रपति बशर अल असद को बेदखल करने के बाद विद्रोहियों ने सीरिया की सत्ता पर कब्जा जमा लिया है। पूरे देश में विद्रोही जश्न मना रहे हैं। शनिवार को ही भारत ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द सीरिया छोडऩे की सलाह दी थी।इस बीच रविवार को राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद भारतीय नागरिकों से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक सीरिया के दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी सक्रिय है। दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं। दूतावास सीरिया में भारतीय नागरिकों की सहायता में जुटा है। शनिवार को जारी एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी थी। यह भी कहा था कि सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.inपर संपर्क में रहें। लोगों को तुरंत ही उपलब्ध फ्लाइट से सीरिया छोडऩे की सलाह भी दी।
मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सावधानी बरतें और गतिविधियों को सीमित रखने के प्रति अगाह किया है। सीरियाई विद्रोही रविवार को दमिश्क में इटली के राजदूत के आवास में जा घुसे। हालांकि विद्रोहियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने सीरिया में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अपील की। उन्होंने कहा कि आज सुबह एक सशस्त्र समूह राजदूत के निवास के बगीचे में घुस गया।वे केवल तीन कारें ले गए हैं। उन्होंने न तो राजदूत और न ही कैराबिनियरी (दूतावास पुलिस) को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। तजानी के कार्यालय ने जानकारी दी है कि सीरिया में करीब 300 इतालवी नागरिक हैं। मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उन्हें देश छोडऩे में मदद करने को तैयार है।दमिश्क में स्थित इराकी दूतावास को खाली करा दिया गया। इराक ने सीरिया सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। सीमा पर सैनिकों की तैनाता बढ़ा दी गई है। बढ़ी संख्या में असद की सेना के जवानों ने इराक में शरण ले रखी है।