जांजगीर चांपा। विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सहित जिले के अकलतरा एवं पामगढ़ विधानसभा का आज मतदान दूसरे चरण में संपन्न हुआ वही शक्ति जिले के जैजैपुर, चंद्रपुर और शक्ति विधानसभा में भी मतदान संपन्न कराया गया । जहां मतदान करने के लिए युवा वर्ग ने उत्सुकता दिखाएं । वही महिला, पुरूष नागरिकों में भी सरकार बनाने के लिए मतदान करने में रुचि देखी गई। वर्तमान में अकलतरा विधानसभा से 221793 मतदाता हैं ,जांजगीर चांपा में 218810 मतदाता, इसी तरह पामगढ़ में 219873 मतदाता है। शक्ति में 214 046 मतदाता हैं जैजैपुर में 248 907 मतदाता हैं। इसी तरह चंद्रपुर में 234000 99 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे आज प्रात:8बजे से ही मतदान केन्द्र में धीमी गति से मतदान का प्रारंभ हुई जहां समय के साथ-साथ मतदाताओं ने रुचि दिखाते हुए मतदान करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए । वर्तमान मे जांजगीर चांपा जिले में कल 46 उम्मीदवार मैदान में है वही शक्ति जिले में 38 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जिनका आज शाम 5:00 बजे तक भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। इस चुनाव में जांजगीर-चांपा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप, भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल, बसपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, जोगी कांग्रेस से रविंद्र द्विवेदी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो वही अकलतरा से भाजपा से सौरभ सिंह, कांग्रेस से राघवेंद्र कुमार सिंह, बसपा से विनोद शर्मा तो जोगी कांग्रेस से श्रीमती ऋचा जोगी एवं आम आदमी पार्टी से इंजीनियर आनंद मिरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्रीमती शेषराज हरबंस तो भाजपा प्रत्याशी के रूप में संतोष लहरे संतोष लहरे तथा बहुजन समाज पार्टी से श्रीमती इंदु बंजारे अपनी किस्मत आजमा रही है। शक्ति विधानसभा में कांग्रेस से चरण दास महंत तो भाजपा से डॉक्टर खिलावन साहू। जैजैपुर विधानसभा से बसपा से केशव चंद्रा, भाजपा से कृष्णकांत चंद्रा तथा कांग्रेस पार्टी से बालेश्वर साहू किस्मत आजमा रहे हैं । चंद्रपुर से कांग्रेस पार्टी से जहां रामकुमार यादव, भाजपा से श्रीमती सनयोगिता सिंह चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में आज शाम 5.00 बजे बंद हो जाएगा। वैसे तो हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए अस्वस्थ है तथा चुनाव जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत किए हैं लेकिन इस चुनावी महायुद्ध में किसे सफलता मिलेगी यह तो समय पर ही पता चलेगा । जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग की तरफ से पारदर्शिता पूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है जहां महिलाओं को मतदान करने के लिए भी ड्यूटी लगाया गया है वहीं सुरक्षा व्यवस्था ठोस की गई है। समाचार लिखे जाने तक जांजगीर चांपा एवं शक्ति जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है किंतु समाचार लिखे जाने तक 50 प्रतिशत मतदान कराया जा चुका है वही 70, 72प्रतिशत मतदान होने की संभावना है। नए-नए मतदाता बने युवा वर्ग मतदान में अधिक रुचि दिखा रहे हैं वही सेल्फी सेंटर में जाकर सेल्फी लेकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।