कोरबा। दल से बिछडक़र एक दंतैल हाथी रामपुर विधायक फुलसिंह राठिया के गांव केरवाद्वारी पहुंच गए है। बीतीरात अचानक धमके दंतैल ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जिससे ग्रामीण सहम गए दंतैल ने उत्पात के दौरान तीन ग्रामीणों के बाड़ी में लगे केला अंगूर व आम व अन्य पौधो को तहस नहस कर दिया दंतैल के केरवाद्वारी पहुंचने और उत्पात मचाए जाने कि सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर दंतैल की निगरानी शुरू कर दिया है। वहीं आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सर्तक किया जा रहा रहा है। ज्ञात रहे कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में 30 की संख्या में हाथी कुदमुरा गांव के आसपास तीन झुंडों में बंटकर मडरा रहे है। जिसमें से एक झुंड में 24, दूसरे में 5 व 2 अन्य हाथी तीसरे दल में शामिल है। हाथियों का लोकेशन कुदमुरा परिसर के आसपास बना हुआ है। हाथियों के अलग अलग झुंडो में बटकर विचरण करने से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है। सो वे खेती किसानी के लिए अपने खेतो में जाने से डर रहे है। उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई व जटगा रेंज में बड़ी संख्या में हाथियो की मौजुदगी बनी हुई है। विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। वन विभाग इस प्रयास में जुटा हुआ है कि हाथी जंगल ही जंगल विचरण करता रहे और आबादी वाले क्षेत्र क्षेत्रों मेें न पंहुचने पाए । ताकि ग्रामीणों की जानमाल सुरक्षित रहें।