
पुल निर्माण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार
कोरिया/बैकुंठपुर। जिले में भ्रष्टाचार लोगों के सर चढक़र बोल रहा है उसे समय हैरत में लोग आ गए जब विधायक अंबिका सिंह देव ने खुद कार्य स्थल पर जाकर पुल निर्माण कार्य को तुड़वाया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत सराय गहना सरपंच के द्वारा विधायक निधि से 20 लाख की लागत की पुल निर्माण कराया जा रहा था पुल निर्माण का क्वालिटी इतना घटिया था कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव से की शिकायत पर तवरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत तथा ठेकेदार सरपंच को फटकार लगाई और तोडक़र फिर से बनाने का आदेश दिया इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरिया जिले में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इस संबंध में बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया कि काम हो या ना हो गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी ठेकेदार को बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने अभी कहा कि इस प्रकार की घटिया निर्माण की जानकारी अगर किसी को है तो वह तत्काल मुझे सूचित करें यह बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है।