कोरबा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के शिष्ट मंडल ने कटघोरा के नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल व वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा से सौजन्य भेंट कर बुके प्रदान किये। शिक्षकों की लंबित समस्याओं और मांगों के बारे में उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि शिक्षकों व कर्मियों को वर्तमान सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं। भाजपा शासनकाल में ही संविलियन हुआ लेकिन 2018 से वरिष्ठता का लाभ न मिलने से पेंशन व क्रमोन्नित जैसे लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। पदोन्नित होने पर भी काफी पद रिक्त पड़े हैं। रिक्त पद पर पदोन्नित व क्रमोन्नित होने से शिक्षकों का हित संवरेगा। महंगाई भत्ता, 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन, संशोधित शाला में स्थाई पदस्थापना दिए जाने की मांग अरसे से की जाती रही है। विधायक से कहा गया कि वे शिक्षकों की बात सरकार के पास रखकर राहत दिलवाएं। चर्चा के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधेश्वर सोनवानी, ओमप्रकाश खांडे, सत्यप्रकाश खांडेकर व अन्य शामिल थे।