
कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में इन दिनों वन परिक्षेत्र में विगत 10 दिनों से हाथियों का दल का उत्पात बढ़ता जा रहा है इससे ग्रामीणों को नुकसान सहित काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। जैसे बैकुंठपुर विधायक को पता चला कि ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों का दल उत्पात बढ़ता जा रहा है। बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया एवं ग्रामीणों से मिलकर संस्थायाओं का जाना इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद डीएफओ और एसडीओ से मानव हाथी संघर्ष की घटनाओं पर विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही भविष्य की कार्यवाही और संभावित समाधान सहित ग्रामीणों को मुआवजा की स्थिति की जानकारी लिया द्य और मौके पर विधायक ने वन विभाग के पढ़ाधिकारियों को हाथियों का उत्पात रोकने का निर्देश दिया द्य साथ ही पीडि़त ग्रामीणों को यथाशीघ्र मुआवजा देने तथा हाथी मानव संघर्ष को रोकने की दिशा में अधिकारियों को विशेष कदम उठाने को कहा । बताया जा रहा है कि 11 हाथियों का दल गुरुवार को कांदाबाड़ी क्षेत्र से आगे निकल कर लगभग 8 किलोमीटर बिशनपुर की ओर चला गया था । किंतु एक बार फिर व वापस लौट गया। 11 हाथियों के दल से परेशान सलबा,मेको सहित आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। इस दौरान प्रभावित क्षेत्र में बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े पहुंचकर 25 मोहल्ला के लोगों में बांटे टॉर्च जिससे ग्रामीण को रात में निगरानी करने में सहायक हो। इस दौरान डीएफओ प्रभाकर खलखो,एवं एसडीओ अखिलेश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मौके पर कोरिया वन मंडल के डीएफओ और एसडीओ ने बताया कि इस मामले में वन विभाग समुचित कार्यवाही कर रहा है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच वन प्रबंधन समिति के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है हाथी के हमले के दौरान क्या करें और क्या ना करें, इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। साथ ही वन विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को हाथी को दूर रखने का प्रशिक्षण भी दिया गया है ग्रामीणों के बीच मशाल जलाने के लिए तेल के साथ-साथ टॉर्च का वितरण किया गया है।