
नईदिल्ली, 0९ अगस्त ।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने विनेश फोगाट मामले में खेल मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि स्पीकर ने इसकी मंजूरी नहीं दी। दरअसल कांग्रेस सांसद ने अपने स्थगन प्रस्ताव में कहा है कि खेल मंत्री ने सदन में दिए अपने बयान में विनेश फोगाट की ट्रेनिंग पर 70 लाख रुपये खर्च करने की बात कही थी। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा है कि विनेश फोगाट राष्ट्रीय धरोहर हैं और वह हमसे सिर्फ समर्थन और सम्मान चाहती हैं न कि सिर्फ कोई वित्तीय आंकड़े। कांग्रेस सांसद ने खेल मंत्री से बयान वापस लेने की मांग की है। भाजपा के एससी और एसटी वर्ग के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात संसद भवन में हुई। भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री को सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि एससी और एसटी वर्ग में कोर्ट के फैसले के अनुसार, क्रीमी लेयर का फैसला लागू नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भी सांसदों को सुनिश्चित किया कि वह इस मामले पर विचार करेंगे।लोकसभा स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। स्पीकर ने कहा कि सदन के पटल पर सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं दी जा रही है।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में यमुना नदी की सफाई का मुद्दा उठाया और कहा कि यमुना नदी में सीवर का गंदा जल छोड़ा जा रहा है और इससे यमुना नदी एक बड़े नाले में तब्दील हो गई है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि यमुना नदी का एक छोटा सा हिस्सा दिल्ली से गुजरता है, लेकिन इसकी 76 प्रतिशत गंदगी दिल्ली से आती है।