<strong>विभागीय मंत्री की मौजूदगी में आला अफसरों से दुर्व्यवहार करने वाला निगम का उप अभियंता निलंबित
राजनांदगांव: प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव की मौजूदगी में राजनांदगांव नगर निगम की सफाई की व्यवस्था और रैकिंग की स्थिति को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में आला अफसरों से बदसलूकी करने के मामले में उप अभियंता दीपक अग्रवाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया। सरकार ने सिविल सेवा आचरण के विपरीत व्यवहार करने पर अग्रवाल को निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में अग्रवाल का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय निकाय प्रशासन एव क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग होगा । जानकारी के अनुसार वीसी मे आला अफसरों ने राजनांदगांव निगम की समीक्षा बैठक क़ो लेकर उप अभियंता अग्रवाल से सवाल जवाब कर रहे थे। अग्रवाल राजनांदगांव नगर निगम में स्वच्छता प्रभारी भी हैं। मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत सफाई व्यवस्था औऱ रैकिंग की स्थिति में गिरावट आने पर उप अभियंता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टे उच्च अधिकारियों से पूछे गये सवालों को लेकर उन्होंने दुर्व्यवहार किया।