सिएटल। अंतरिक्ष की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि एक हादसे में रिटायर्ड मेजर जनरल विलियम एंडर्स अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री का निधन हो गया। दरअसल वह जिस विमान को चला रहे थे वो पानी में गिर गया । वह 90 साल के थे। उनके बेटे रिटायर्ड वायु सेना लेफ्टिनेंट कर्नल ग्रेग एंडर्स ने एसोसिएटेड प्रेस को उनकी मृत्यु की पुष्टि की।रिटायर्ड मेजर जनरल विलियम ने 1968 में अंतरिक्ष से ग्रह को छायादार नीले संगमरमर (ब्लू कलर फोटो) के रूप में दिखाने वाली पहली ‘अर्थराइज’ फोटो ली थी। विलियम एंडर्स ने इस फोटो को लेकर बताया था कि यह फोटो अंतरिक्ष कार्यक्रम में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। यह फोटो अंतरिक्ष से दिखने वाली पृथ्वी की पहली कलरफुल फोटो है, ये आधुनिक इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण फोटो में से एक है क्योंकि इसने मनुष्यों के ग्रह को देखने के तरीके को बदल दिया है। साथ ही इस फोटो को वैश्विक पर्यावरण आंदोलन को बढ़ावा देने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें दिखाया गया है कि अंतरिक्ष से पृथ्वी कितनी नाजुक और अलग-थलग दिखाई देती है।