वियतनाम पहुंचकर माही ने जीता मिस क्यून कांटिंनेटल का खिताब

बिग बॉस में जाना अगला लक्ष्य
कोरबा। वियतनाम में आयोजित मिस क्वीन क्यून मेटर कॉनटिनेटल इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीतने वाली कोरबा की बेटी माही सांवरियां का अगला लक्ष्य बिगबॉस में जाना है। आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उसनेे मीडिया के समक्ष अपने संघर्ष व सफलता की कहानी को साझा किया।
माही ने बताया कि साधारण परिवार में जन्म होने के कारण उसकी यात्रा कठिनाइयों से भरी रही, लेकिन हर परिस्थितियों का सामना करके उसने अपने सपने को साकार किया। माही ने कहा कि उसका कैरियर मॉडलिंग से शुरू हुआ और कई शो किये लेकिन शुरूआत में पर्याप्त कपड़े और पैसे नहीं मिले। इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी। पहले फैशन शो में भाग लेने के बाद एहसास हुआ कि इस क्षेत्र में पैसा व दिखावा महत्वपूर्ण है। हालांकि वह हार नहीं मानी और धीरे-धीरे अपने प्रयासों से सफलता हासिल की। माही ने बताया कि उषा शर्मा के शो में प्रथम पुरस्कार मिला और बाद में मिस छत्तीसगढ़ में दूसरी रनरअप बनी। उसने गोवा में मिस इंडिया इंटर नेशनल का खिताब भी जीता जो एक बड़ा मील का पत्थर था। उसकी जिंदगी में व्यक्तिगत संकट भी आये। 2018 में मां का निधन हो गया और पिता का साथ बचपन से ही नहीं था। युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी माही ने कहा कि वियतनाम में जा के मिस क्यून मॉनटिनेटल इंटरनेशनल 2024 का खिताब प्रथम विजेता बन कर हासिल की और देश का नाम रोशन किया इस पर मुझे गर्व है।

RO No. 13467/10