चंडीगढ़, 0३ दिसम्बर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शहर में पहली बार एक मंच से देश को संदेश देंगे। पीएम का मुख्य कार्यक्रम पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में है। अमित शाह कल ही शहर पहुंच गए थे। पेक में पीएम के कार्यक्रम के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। मंच भी तैयार है। कई राज्यों के आईपीएस, सीएफएसएल, एसपी, आईटीबीपी समेत कई राज्यों के डीजीपी भी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के विरोध के लिए इक_े हुए कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक लुबाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को पुलिस सेक्टर 23 के चिल्ड्रन पार्क के पास से पकडक़र ले गई है। वह सभी प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। उन्हें 34 पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पेक में आयोजित कार्यक्रम नए कानूनों के व्यावहारिक अनुप्रयोग को प्रदर्शित करेगा, यह प्रदर्शित करते हुए कि वे पहले से ही आपराधिक न्याय परिदृश्य को कैसे नया रूप दे रहे हैं। एक लाइव प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपराध स्थल की जांच का अनुकरण किया जाएगा, जहां नए कानूनों को अमल में लाया जाएगा। एक जुलाई से तीनों नए कानून पूरे देश में लागू हो गए हैं लेकिन चंडीगढ़ पहला यूटी बनने जा रहा है, जहां 100 फीसदी इस कानून को अमल में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 के पास सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। वहीं पीजीआई में पैक के तरफ वाले सेक्टर 11 वाले गेट से अभी प्रवेश सामान्य है।
कई मुख्य सडक़ें आज रहेंगी बंद…..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शहर की कई मुख्य सडक़ें बंद रहेंगी। कुछ सडक़ों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को पुलिस की ओर से पीएम विजिट की फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान एयरपोर्ट लाइट पॉइंट, ट्रांसपोर्ट चौक और राजिंदरा पार्क से पेेक तक कुछ सडक़ों को बंद रखा गया।
इससे वाहन चालकों को कुछ सडक़ों पर जाम में जूझना पड़ा। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मंगलवार को रूट प्लॉन देखकर ही निकलें अन्यथा कहीं जाम में फंसना पड़ सकता है। पूरा शहर मोदी-शाह के होर्डिंग से पटा पड़ा है। मध्य मार्ग समेत कई रास्तों व चौक पर बैनर लगाए गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला से सीधे पेक पहुंचेंगे। चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने पीएम-गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए कई रूट तैयार किए हैं।
क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर ऐन मौके पर बदलाव भी किया जा सकता है।