कोरबा। भाजपा नेता और बालको नगर क्षेत्र से तीसरी बार रिकॉर्ड से चुनाव जीतने वाले हितानन्द अग्रवाल नगर निगम सभापति की रेस में सबसे भारी पड़े। तमाम विरोध और सभी प्रकार की अटकल को खारिज करते हुए भाजपा ने उन्हें अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित कर दिया। खबर के मुताबिक भाजपा से नूतन सिंह ठाकुर ने भी फार्म लिया है। जबकि निर्दलीय अब्दुल रहमान चुनाव मैदान में कूद रहे हैं।
नगर निगम कोरबा से भाजपा की संजू देवी राजपूत 47000 से ज्यादा मतों के अंतर से निर्वाचित हुई है जिन्होंने अब तक के सभी चुनाव में जीत के अंतर का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। नगर निगम के प्रथम सम्मेलन से पहले सभापति का चुनाव आवश्यक था जिसकी प्रक्रिया शनिवार को दोपहर 1 बजे प्रारंभ कराई गई। नगर निगम के 67 वार्ड में अकेले 45 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जीतकर आए हैं इसलिए यहां भाजपा कायम है और उसके कोटे का सभापति बनना लगभग तय माना जा रहा है। महापौर निर्वाचन के बाद से इस पद को लेकर कई प्रकार की अटकले लगाई जा रही थी और कई दावेदार इस मामले में थे। वरिष्ठ के आधार पर भाजपा के कुछ पार्षद लगातार अपने बड़े नेताओं के संपर्क में रहे और जमीन मजबूत की। शनिवार को सभापति चुनाव की प्रक्रिया के दौरान कुछ पार्षदों के द्वारा अग्रवाल के नाम का विरोध किया गया। सूत्रों ने बताया कि अशोक चावलानी और कुछ अन्य चेहरों को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई लेकिन या नाकाम रही। अंतिम चरण में पार्टी की ओर से अग्रवाल के नाम की घोषणा प्रत्याशी के तौर पर करने की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने दी। इस चुनाव में कांग्रेस से नामांकन भरने वाले गोपाल कुर्रे के द्वारा अंतिम क्षण में नाम वापस ले लिया गया क्योंकि उनके पास केवल 11 पार्षद है । चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का असर प्रतिक्षित है।