जांजगीर – चांपा । जमीन विवाद पर ग्राम कर्रा में लाठी, डंडा से जानलेवा हमला करने वालेतीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। मामला नवागढ़ थाना का है।पुलिस के अनुसार ग्राम तागा थाना मुलमुला निवासी शीशराम कश्यप 28 अगस्त को घर से सुबह करीबन 11 बजे पेशी दिलाने जाने की बात कर निकला था। शाम लगभग पांच से छह बजे के बीच गांव के कुछ लोग घर आकर उसकी बेटी श्यामता कश्यप को बताये कि शीशराम कश्यप खेत में मूर्छित अवस्था मेंपड़ा है। इस पर वह अपने भाई के साथ जाकर देखी तोशीशराम कश्यप लहू लुहान हालत में खेत में बेहोश मिला । उसके शरीर में चोट थे। शीशराम को घर लेकर आए और पानी डालकर होश मेंलाया और अस्पताल ले जाकर उपचार कराए। उसने श्यामता को बताया कि तुम्हारी पहली मां, अपने दूसरे पति गोपाल कश्यप और अपने दोनों बेटो के साथ मिलकर जमीन की बंटवारे की बात को लेकर लाठी, डंडा से उस पर जानलेवा हमला कर दिए और खेत में छोड़ कर भाग गए । इस पर श्यामता कश्यप ने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 307, 323, 34 कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपित गोपाल कश्यप, शंकुतला कश्यप, गौतम कश्यप और एक किशोर को गिरफ्तार किया। आरोपित गोपाल कश्यप, शंकुतला कश्यप, गौतम कश्यप को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । वहीं वारदात में शामिल नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषक्षण गृह कोरबा भेजा गया ।