कोरबा। जिले में चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान में डकैती एवं कालाबाजारी तथा चेकबाउंस के अलग-अलग मामले में फरार दो आरोपियों को संबंधित न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये जाने पर दीपका पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सडग़ाबहरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा निवासी मोहन कुर्रे उम्र 39 पिता गेंदराम कुर्रे दीपका थाना के धारा 394 भादवि एवं 3-7 ईसी एक्ट के वर्ष 2016 के मामले लंबे समय से फरार चला आ रहा था। इसी तरह दीपका थाना के ही चेक बाउंस के मामले में ग्राम सैला थाना पाली जिला कोरबा निवासी अजय पांडेय उम्र 42 पिता सुरेश पांडेय भी न्यायालय में पेशी तारीख को उपस्थित न होकर फरार चला आ रहा था।
बताया जाता है कि इन दोनों मामलों में संबंधित न्यायालय में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय को अवगत कराने के लिए वारंट जारी किया गया था। जिसके परिपालन में दीपका टीआई अश्वनी राठौर ने टीम बनाकर एएसआई द्वय अश्वनी निरंकारी एवं परमेश्वर राठौर, आरक्षक संजय बर्मन को बलौदा एवं पाली के सैला में दबिश देकर उन्हें हर हाल में पकडक़र लाने के लिए कल रवाना किया गया। जिसके परिपालन में उपरोक्त टीम ने दोनों आरोपियों को पकडक़र न्यायालय में पेश कर न्यायालयादेश के तहत उपजेल कटघोरा दाखिल कर दिया।