कोरबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह अभिषेक तिवारी ने कहा है कि अतीत से लेकर अब तक भारत कई प्रकार की आंतरिक और बाह्य चुनौतियों से जूझता रहा है और हर समय दुश्मनों का मुकाबला करने के साथ मुंह तोड़ जवाब भी देता रहा है। तमाम तरह की कठिनाइयों के बावजूद बात कुछ ऐसी है कि भारत का अस्तित्व कायम है। अब उसे हर क्षेत्र में समग्र रूप से आगे बढ़ाने का काम जारी है। जरूरत इस बात की है कि देश के हर नागरिक में राष्ट्रीय निष्ठा की भावना का विकास हो।
छुरीकला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सांस्कृतिक मंच परिसर में आयोजित विजयादशमी उत्सव में श्री तिवारी ने मुख्य वक्ता के रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना राष्ट्रीय मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों की समझ बढ़ाने के साथ-साथ हिंदू शक्ति के जागरण के लिए हुई थी। 99 वर्षों में संघ ने न केवल भारत बल्कि 56 देशों में अपनी पहुंच बनाई है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत केवल हमारे देश के वीर योद्धा और महापुरुष ही होना चाहिए जिन्होंने राष्ट्र के लिए अलग-अलग मायने में अपनी भूमिका सुनिश्चित की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि छुरीकला पूर्व जमींदारी परिवार से जुड़े कुंवर राजवर्धन प्रताप सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में विजयादशमी और संघ के सिद्धांतों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि एक अच्छी संकल्पना के साथ संघ राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। यह बात सही है कि जब देश को सही नेतृत्व मिलता है तो अनुकूलताएं स्थापित होती है और कई प्रकार की चिंताओं में कमी आती है। इससे पहले कार्यक्रम स्थल से स्वयंसेवकों ने कटघोरा खंड स्तरीय पथ संचलन निकाला। रास्ते में स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।