कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में आउटसोर्सिंग पर काम कर रही काम कर रही कंपनी एएसआईपीएल, वीएफपीएल, जेव्ही में नियोजित कर्मियों ने यहां मिल रहे वेतन और अन्य सुविधा पर संतुष्टि जताई है। इसके साथ ही आये दिन बवाल पैदा करने वाले बाहरी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई है।
एसईसीएल गेवरा के सीजीएम, एपीएम के अलावा कलेक्टर, एसपी और थाना प्रभारी को भी इस पत्र की कापी दी गई है। उपरोक्त कंपनियों में काम करने वाले ड्राइवर्स, मुंशी/, मिस्त्री, हेल्पर व अन्य ने बताया कि उन्हें कंपनी के द्वारा हम सभी कर्मचारी को योग्यतानुसार एचपीसी दर से वेतन भुगतान किया जाता है एवं इपीएफ भी काटा जाता है। साथ में 8 घंटा ड्यूटी लिया जाता है । समय-समय पर सुरक्षा उपकरण दिया जाता है सुरक्षा सबंधी दिशा-निर्देश (सेफ्टी मीटिंग) लिया जाता है।
संबंधित कंपनियों में दी जानी वाली वेतन व अन्य सुविधा से ये सभी कर्मी संतुष्ट हैं। इसके बावजूद बाहरी व्यक्तियों दिलीप मिरी, उमा गोपाल, गज्जू साहू, दीपक यादव व अन्य द्वारा जबरजस्ती बार बार गेवरा खदान में हड़ताल कर हमारी 12 चक्का भारी-भरकम माइनिंग हईवा, जो लगातार कोयला खदान में चलती रहती है उसको रोका जाता है।इन बाहरी वक्तियों के द्वारा 12 चक्का माइनिंग हईवा जिसका लोडगाड़ी में वजन 55-60 टन रहता है इस भारी भरकम गाड़ी के सामने लेट जाते हैं और गाड़ी को जबरन रोका जाता है, ऐसा कई बार किया जा चूका है।
एसईसीएल प्रबंधन से कहा गया है कि खदान परिसर में इन लोगों के अनाधिकृत प्रवेश और कारगुजारी पर रोक लगाने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही इसकी पुनरावृत्ति होने पर विधिवत कानूनी कार्यवाही किया जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही भी की जाए।