सक्ती। छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त 2023 को जिला शक्ति के समस्त विभाग के लिपिकगण साथी एकदिवसीय अवकाश का आवेदन अपने विभाग प्रमुखों को सौंपकर धरना स्थल कलेक्ट्रेड परिसर जेठा में उपस्थित होकर सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाराबाजी किया गया साथ ही प्रांतीय निकाय द्वारा प्राप्त ज्ञापन की प्रति माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर जिला शक्ति को सौंपा गया व उक्त ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही हेतु शासन की ओर भेजने हेतु निवेदन किया गया उक्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के एवं जिला जनपद पंचायत कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग की शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि बघेली की अगुवाई में उपेंद्र कुशवाहा, यशवंत चौधरी ,रोशन पटेल ,यू आर पटेल ,राज सोनी, बृजेश दुबे ,राजू सोनी ,कपिल ,कुलदीप महाराणा ,रागिनी मेहरा, अयाज खान, नंदलाल पटेल, जय नारायण राठौर ,मिथिलेश मैत्री ,विद्या भूषण पोर्ते, उमेश कुमार राठिया ,के आर आदित्य,अखिल कुमार मरकाम ,योगेश सिदार, पुष्पेंद्र सिदार, बल्ले सिंह मरकाम, अशोक खैरवार, रामजी देवांगन, भागीरथी सिदार, देवेंद्र पात्रे ,परदेसी राम यादव ,अमृता मेहरा, हर्षवर्धन चंद्रा, ओमप्रकाश गुप्ता , शिव कुमार गोंड, दलबीर सिंह चंद्रा, रामकृष्ण राठौर,उदय राठौर, संदीप चंद, सुन्दरमणि पटनायक, महेंद्र लहरे, लक्ष्मी नेताम, चंद्रोल, व्यास नारायण द्विवेदी सहित लिपिकगण उपस्थित रहे।