कोरबा। गौमुखी सेवा धाम देवपहरी आश्रम परिसर में संचालित एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों का वेदारंभ संस्कार गायत्री परिवार के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में गौमुखी सेवा धाम के पदाधिकारी आसपास के 40 ग्रामों के गणमान्य नागरिक अभिभावकगण, शाला परिवार के प्राचार्य, सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम वेदारम्भ संस्कार गायत्री परिवार के सहयोग से मंत्रोच्चार के साथ 9 कुंडीय यज्ञशाला में हवन कर संपन्न हुआ। शिक्षकों, विद्यार्थियों और पदाधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में बीडीसी पूरनसिंह मंझवार, सरपंच बंधन सिंह राठिया, गोपाल अग्रवाल, प्रकल्प प्रमुख डॉ देवाशीष मिश्रा, डॉ सरोज नागायज, गायत्री परिवार से वी के यादव, एन पी कौशिक मंच पर आसीन हुए। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् गायत्री परिवार के एन पी कौशिक ने अपने सहयोगी डॉ शोभना परसाई, सरिता कौशिक, वंदना सिंह, देवनारायण श्रीवास ने मंत्रोच्चार के साथ नवरात्रि में पूरे 9 दिन 12-12 घंटे जाप करने वाली 48 बालिकाओं को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि पूरनसिंह मंझवार ने कहा कि देवघाटी में अन्य अन्य भी विद्यालय है लेकिन सिर्फ यहीं शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी सिखाया जाता है। संचालन संस्था के सचिव योगेश जैन ने किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य पुरुषोत्तम उरांव ने किया। एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अभिभावक सम्मेलन विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य पुरुषोत्तम उरांव ने पालकों से कहा कि निर्धारित समय तक वे अपने बच्चों के निवास प्रमाण पत्र जमा कराएं ताकि छात्रवृत्ति सुविधा का लाभ तय हो सके। सचिव योगेश जैन ने छात्रों को यहां पर दिए जाने वाले संस्कार, शिक्षा और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने आह्वान किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने में सहयोग प्रदान करें एवं छात्रावास के बालक बालिकाओं को अत्यंत जरूरी होने पर ही छात्रावास से घर लेकर जायें। गोपाल अग्रवाल ने कहा कि छात्रावास में जगह फुल हो गई है अतएव अभी छात्रावास में और भर्ती नहीं हो पायेगी।