जांजगीर। सोशल मीडिया व विभिन्न प्रकार के पोर्टलों पर गलत खबरें भी प्रकाशित हो रही हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक वेब पोर्टल जन आवाज पोर्टल में जिले के एक समाज विशेष व उस वर्ग के नेता के खिलाफ प्रकाशित खबर पर शिकायत के बाद जन आवाज पोर्टल के संचालक को नोटिस जारी कर पूछा कि प्रकाशित खबर का तथ्य बताएं, नहीं बताने पर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस के अनुसार चांपा थाना में नेतराम देवांगन व देवांगन समाज के अन्य लोगों ने लिखित शिकायत की कि किसी मूलचंद गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा देवांगन समाज के बारे में जन आवाज पोर्टल में समाज के बारे में गलत खबर छापी और समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। देवांगन समाज के लोगों ने संबंधित के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है। इस शिकायत के मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने कार्रवाई करते हुए जन आवाज पोर्टल के संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा है कि उसके द्वारा प्रकाशित खबर का आधार क्या है यह बताएं।
आईटी एक्ट की कार्रवाई एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की सोशल मॉनिटरिंग सेल सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी, जातिगत व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने से बचें, नही तो पोस्ट करने वाले व उस पर कमेंट करने वाले पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने बताया कि पोर्टल के संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।